अपने संबोधन में मुख्य पार्षद ने कहा कि आज हम सभी 76वें गणतंत्र दिवस पर एकत्र हुए हैं। यह वह दिन है जब हम अपने देश के संविधान को अपनाने की याद करते हैं, जिसने हमें एक लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया। यह एक ऐसा दिन है जब हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने हमें अजादी दिलाने के लिए अपना बलिदान दिया। हमारा देश एक विविध और जीवंत देश हैं, जिसमें विभिन्न धर्मों, जातियों और भाषाओं के लोग रहते हैं। लेकिन हम सभी एक ही राष्ट्र के नागरिक हैं। हम सभी को अपने देश की विविधता का सम्मान करना चाहिए और एकता बनाए रखनी चाहिए। यह गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि हम एक स्वतंत्र राष्ट्र हैं हमें अपने देश के भविष्य के निर्माण के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। आइए हम सभी मिलकर एक मजबूत समृद्ध भारत का निर्माण करने का संकल्प लें।
साथ ही उन्होंने कहा नगर परिषद द्वारा निरन्तर नगर वासियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. आगे भी किया जाता रहेगा। जैसे शहर के आवास विहीन परिवारों को अबतक 3746 आवास मुहैया करवाया गया है। आगे भी लगभग 2100 नये अवास हेतु लाभार्थि को सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो गया है। पीएम स्वनिधि के तहत 1399 लाभार्थि को स्व रोजगार करने हेतु बिना किसी गरंटी का ऋण उपलब्ध करवाया गया है। मधेपुरा शहर में जल जमाव से निजात हेतु स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम का कार्य जल्द ही शुरू हेने वाले है। स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण होने के बाद शहर में जल जमाव की समस्या से पर्ण रूपेन निजात मिल जायेगा। इस प्रकार अनेको योजनाओं का लाभ दिया गया है और आगे भी दिया जाता रहेगा।
आइए हम सभी मिलकर यह भी संकल्प ले कि नगर परिषद मधेपुरा को सुन्दर, स्वच्छ एवं समृद्ध बनाने में अपना योगदान दें। साथ ही मधेपुरा नगर वासी को 76 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देती हूं।
मौके पर उपमुख्य पार्षद पुष्पलता कुमारी ने भी अपने विचार रखे और 76वे गणतंत्र दिवस की बधाई नगर वासी को दी.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने भी आए अतिथियों को संबोधित किया. कहा कि मधेपुरा नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और नगर परिषद को सारी सुविधा देने के लिये तत्पर हैं. साथ ही पचास बेड का वृद्धाश्रम भी शुरू किया जा रहा है, इसके अलावा शहर में साफ सफाई सुबह शाम दोनों समय नियमित की जा रही है, पहले कचड़ा नदी व अन्य स्थानों पर किया जाता था अब इसके लिए शहर से आठ किलोमीटर दूर बुधमा में डंपिंग जोन की शुरुआत की गई है। इससे शहर को साफ सुथरा रखने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही पुराने शौचालय को जीर्णोद्धार कर उसे प्रयोग में लाने की कवायद की जा रही है. साथ ही इसके साथ साथ नए डीलक्स शौचालय का भी निर्माण किया जा रहा है जिससे लोगों को कोई परेशानी ना रहे। दूसरी ओर शहर में वीरान पड़े सभी दीवारों को 3D पेंटिंग के द्वारा रंग रोगन कर उसे सुंदर बनाया जा रहा है ताकि शहर और भी सुंदर दिखे, इसके अलावा अन्य कई योजनाएं जारी है जिसके पूर्ण होने के बाद मधेपुरा शहर को और भी सुंदर और स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी इसके साथ ही फिर से मैं मधेपुरा नगर परिषद के सभी वासी को 76वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देती हूं।

No comments: