वीडियो वायरल होने के बाद लड़की की मौत मामले में चाचा गिरफ्तार

शंकरपुर थाना क्षेत्र के एक वीडियो वायरल मामले में सोमवार की रात एसपी संदीप सिंह एवं मंगलवार को एफएसएल की टीम ने गहन जांच पड़ताल किया। बताया गया कि सोमवार की रात एसपी ने लाही गांव पहुंचकर दो घंटे तक घटना का बारीकी से जांच पड़ताल किया। इस दौरान मृतका के चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

 मंगलवार को एएसपी प्रवेंद्र भारती और एफएसएल टीम लड़की के घर पहुंचकर परिजनों से बात की। उसके बाद सभी कपड़े, कागजात और रूम, पंखा, चापाकल की जांच की। परिजनों के द्वारा मौत का अलग-अलग कारण बताया जा रहा है। कोई आंगन के चालाकल पर गिरने से हार्ट अटैक आने की बात कर रहे हैं। कोई आंगन में गिरने और कोई दरवाजा पर गिरने से मौत की बात बता रहे हैं। पुलिस ने लड़की के मोबाइल भी जब्त कर लिया है। कुछ लोगों का कहना है कि परिवार वालों ने मिलकर लड़की को मार कर दफना दिया। इसलिए परिवार में सभी ने मुंह बंद रखा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यदि 25 जनवरी को घटना हुई तो आखिर दो दिन बाद भी परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत क्यों नहीं कराया। 

परिजन बता रहे अलग-अलग कारण : 

लड़की की मां कभी कहती है आंगन में गिरने से मौत हो गई तो कभी चापाकल के पास गिरने की बात कह रही है। दादा का कहना है कि दरवाजे पर गिरने से मौत हुई है। वहीं छोटी बहन का कहना है कि आंगन के चापाकल पर गिरने से मौत हुई है। मृतका चार बहन में सबसे बड़ी थी। मामला को दबाने के लिए 26 और 27 जनवरी को गुपचुप तरीके से अलग-अलग जगह पंचायत भी हुई थी। वहीं कुछ गांव की महिला का कहना है कि चाचा और भतीजी के बीच बहुत पूर्व से संबंध चल रहा था। हालांकि पुलिस के जांच में परिजन इस बात को इंकार करते रहे। इस मामले में पुलिस ने लड़की के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। एफएसएल के टीम ने बताया कि सारे साक्ष्य इकट्ठा कर लिया गया है। कब्रिस्तान से डेड बाॅडी भी उखाड़कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल कब्रिस्तान पर तीन चौकीदार प्रतिनियुक्त है।

थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर शंकरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो में दिख रहे अन्य लड़कों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद लड़की की मौत मामले में चाचा गिरफ्तार वीडियो वायरल होने के बाद लड़की की मौत मामले में चाचा गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 28, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.