बुधवार को प्रेसवार्ता में एसपी संदीप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में पुलिस एक वयस्क को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। साथ ही वीडियो में दिख रहे युवकों को चिन्हित किया गया। जिसमें एक सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनिया गांव निवासी प्रभु साह और दूसरा सदर थाना क्षेत्र के भान टेकठी निवासी गाेलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोलू कुमार वीडियाे बना रहा था, उसके मोबाइल में वीडियो पाया गया। साथ ही वीडियो वायरल करने वाले युवक अनिल कुमार शर्मा पुलिस की हिरासत में है। इन सभी पूछताछ कर पुलिस साक्ष्य जुटा ली है। इस मामले में आगे अनुसंधान जारी है।
शंकरपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चाचा पर आरोप है कि उसने लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में गलत काम किया, छेड़छाड़ की और अश्लील हरकत की। बाद में युवती की मौत हो गई. गिरफ्तार चाचा को जेल भेज दिया गया। मंगलवार को एएसपी प्रवेंद्र भारती और एफएसएल टीम लड़की के घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद लड़की के कमरे की तलाशी ली गई। टीम ने पंखा और हैंडपंप के साथ ही लड़की के कपड़े और कागजात की भी जांच की। मृतका चार बहन में सबसे बड़ी थी। पुलिस ने लड़की के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है।

No comments: