मधेपुरा पुलिस ने 4,365 लीटर विदेशी शराब और दो लग्जरी कारों के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

मधेपुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 4,365 लीटर विदेशी शराब और दो लग्जरी कारों के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गणेश कुमार यादव है, जो 65 वर्ष का है। पुलिस ने उसके पास से एक काली रंग की एमजी एस्टोर लग्जरी कार और एक ग्रे मारुति स्विफ्ट कार भी बरामद की है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भिरखी वार्ड-21 में एक गोदाम में 300 पेटी विदेशी शराब रखी गई है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और गोदाम पर छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने बेटे राजकमल रवि के साथ मिलकर शराब तस्करी का व्यापार करता था। राजकमल रवि मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने शराब और वाहनों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई मधेपुरा पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है और जिले में संगठित शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

मधेपुरा पुलिस ने 4,365 लीटर विदेशी शराब और दो लग्जरी कारों के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार मधेपुरा पुलिस ने 4,365 लीटर विदेशी शराब और दो लग्जरी कारों के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 21, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.