पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भिरखी वार्ड-21 में एक गोदाम में 300 पेटी विदेशी शराब रखी गई है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और गोदाम पर छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने बेटे राजकमल रवि के साथ मिलकर शराब तस्करी का व्यापार करता था। राजकमल रवि मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने शराब और वाहनों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई मधेपुरा पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है और जिले में संगठित शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 21, 2025
 
        Rating: 


No comments: