'जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी, उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी': विधायक

जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है. खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है. खेल भी शिक्षा का एक अंग है. 

उक्त बातें सोमवार को विधायक चन्द्रहास चौपाल ने क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कही. मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत रामपुर लाही पंचायत के गाढ़ा रामपुर खेल मैदान में पूसी पूर्णिमा मेला के अवसर पर तीन दिवसीय आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बोलते हुए विधायक ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है. इसके उपरांत विधायक ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय किया. 

उद्घाटन मैच कुसहा टीम तथा गिद्धा के बीच 20-20 ओवर का क्रिकेट खेला गया. मैच में एम्पायर की भूमिका में क्रिकेट के आयोजन कर्ता सह शिक्षक संतन कुमार संत, अखिलेश कुमार और कमेंटेटर में प्रदुम्न कुमार और निर्मल कुमार थे. इस दौरान जदयू जिला उपाध्यक्ष पारसमणी आजाद, नीरज कुमार निराला, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार, शिक्षक संजीव कुमार, मितन, राजीव कुमार, कुलदीप यादव, मुकेश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

'जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी, उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी': विधायक 'जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी, उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी': विधायक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 13, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.