मौके पर हॉली क्रॉस स्कूल के डाइरेक्टर सह मैच संचालक गजेंद्र कुमार ने कहा कि छात्र छात्राओं के चहुमुखी विकास के लिए खेल आवश्यक हैं. खेल से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ साथ बच्चों को अपना उज्ज्वल भविष्य तरासने में काफ़ी साहूलियत होती है. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल वंदना घोष ने कहा कि खेल से बच्चों में अनुशासन, भाईचारा और एकता सहित नेतृत्व का भाव विकसित होता है.
आयोजित पंद्रह ओवर के इस फैंसी मैच में आईरा इलेवन की टीम ने 89 रन बनाया. जबकि हॉली क्रॉस इलेवन दस ओवर में पचहत्तर रन बना कर आल आउट हो गई. आईरा इलेवन के कप्तान मुरारी सिंह और हॉली क्रॉस इलेवन के कप्तान डी. मित्रा के बीच हुए टॉस में हॉली क्रास इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. इधर आईरा इलेवन के सलामी बल्लेबाज बंटी सिंह और सहायक बल्लेबाज सुशांत कुमार की जोड़ी जम नहीं पायी और सुशांत शून्य पर आउट हो गए. जबकि बंटी सिंह तीन ओवर में एक चौका सहित 7 रन बनाये. सुशांत II ने दो छक्के, चार चौके सहित तीस रन बनाया. वही बंटी II ने दो छक्के और एक चौके की मदद से टीम में सोलह रन जोड़े. मनीष ने एक चौका सहित पांच रन और आई सी भगत ने चार रन बनाये. आईरा इलेवन ने सभी विकेट खोकर पंद्रह ओवर में नवासी रन बनाये. जबकि हॉली क्रॉस इलेवन के द्वारा दस ओवर में सभी विकेट खोकर पचहत्तर रन बनाया. आईरा इलेवन के सुशांत ने धुंआधार बॉलिंग कर हॉली क्रास के पाँच विकेट चटकाये. होली क्रॉस इलेवन कि तरफ से अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करने वालो में रवि, जयकुमार, प्रशांत, मिलन, सलिल, पी. टी. सर, डी. मित्र, रुपेश, उज्ज्वल सहित राजीव शामिल थे. मौके पर टीम के कोच राकेश सिंह, सुनीत साना, आरजू अंसारी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

No comments: