दानिश टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के फाइनल में सहरसा ने सुपौल- मधुबनी टीम को पराजित कर शील्ड पर जमाया कब्जा

मधेपुरा जिले कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित आयान खेल मैदान में जिला स्तरीय दानिश टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के फाइनल मैच में रविवार को सहरसा टीम ने सुपौल-मधुबनी टीम को पांच विकेट के पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बरकत फाउंडेशन के अध्यक्ष बरकत अली और सीओ आकांक्षा ने संयुक्त रूप से विजेता टीम के कप्तान सुमित कुमार (ए) को अपने हाथों से विजेता ट्रॉफी प्रदान किया. जबकि उपविजेता टीम सुपौल- मधुबनी टीम के कप्तान सुमित कुमार (बी) को टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम व प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से उप विजेता ट्रॉफी प्रदान किया. मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज सहरसा टीम के सलामी बल्लेबाज बिट्टू कुमार को ट्रॉफी, पांच हजार रुपये नगद व चांदी के सिक्के सीओ ने अपने हाथों से प्रदान किया. 

वहीं सुपौल-मधुबनी टीम के कप्तान मो. मिन्नत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम के सलामी बल्लेबाज मो. इजहार ने बैटिंग करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 202 रन पर ऑल आउट हो गए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा टीम के सलामी बल्लेबाज बिट्टू कुमार खेल मैदान के हर तरफ छ्क्के व

चौक्का की झड़ी लगा दी. 32 गेंद पर 93 रन बनाया. बिट्टू के आउट होने के बाद दूसरे बल्लेबाज धीरेन्द्र कुमार ने भी चौके व छक्के की मदद से 14 ओवर में 204 रन बनाकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. 

टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम विजेता टीम सहरसा के कप्तान को ईनाम की राशि 21 हजार रुपया देकर पुरस्कृत किया. जबकि टूर्नामेंट के सचिव नसीम आलम ने उप विजेता टीम सुपौल मधुबनी के कप्तान को ईनाम की राशि 11 हजार रुपया देकर पुरस्कृत किया. आयोजन समिति ने मौके पर मौजूद विशिष्ठ अतिथि को मोमेंटो देकर के सम्मानित किया. बरकत फाउंडेशन के अध्यक्ष बरकत अली और सीओ आकांक्षा, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह ने खिलाड़ी और हजारों की संख्या में मौजूद खेल प्रेमी को बारी बारी के संबोधित किया. 

मौके पर सीओ आकांक्षा ने कहा कि क्रिकेट विश्व स्तर का खेल है. क्रिकेट टूर्नामेंट से युवा दिलचस्पी रखते हैं. दोनों टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. दोनों टीम की हार नहीं हुई है. एक विजेता बने हैं तो दूसरा उप विजेता बने हैं. मैच के निर्णायक की भूमिका में मो. आलम और मो. अनुसूल रहमान, मोनू आलम, अपने मन मोहक आवाज से खेल प्रेमी के दिल पर राज करने वाले आखरी दिन तक कमेंट्री की भूमिका अमित कुमार और मो. तौकीर आलम ने निभाया. 

वहीं मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम, सचिव नसीम आलम, सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र मेहता, डब्ल्यू आलम, जिब्राइल आलम, शंभू यादव, मो. मुश्फिक आलम, मुस्ताक आलम, शमीम अहमद, नियाज़ आलम, शाकिर आलम, प्रभाष यादव, जुगनू आलम, रकीब आलम, परवेज आलम, मुर्शीद आलम, अतीक आलम, मुन्ना अजीम समेत हजारों की संख्या में खेल प्रेमी और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

दानिश टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के फाइनल में सहरसा ने सुपौल- मधुबनी टीम को पराजित कर शील्ड पर जमाया कब्जा दानिश टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के फाइनल में सहरसा ने सुपौल- मधुबनी टीम को पराजित कर शील्ड पर जमाया कब्जा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 13, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.