उपलब्धि: बी आर ऑक्सफोर्ड के छात्र का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाली ऐशियन सवात् चैंपियनशिप में

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 8 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाली ऐशियन सवात् चैंपियनशिप -2025 के लिए सात जिलों से कुल 24 खिलाडियों का चयन किया गया है। खिलाड़ियों के चयन के इस दौर में मधेपुरा जिले से मुरलीगंज के सिद्धार्थ वर्मा का नाम शामिल है।  सिद्धार्थ वर्मा बी आर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का छात्र रहा है। 

जानकारी देते हुए बी आर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ मानव सिंह ने बताया कि राज्य सवात् संघ, बिहार के द्वारा सबजूनियर, कैडेट, जूनियर, यूथ व सिनियर इन पांचों कैटेगरी मिलाकर बिहार के 7 जिलों मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, पटना, पश्चिमी चंपारण, मधेपुरा व सीतामढ़ी से कुल 24 खिलाड़ियों का चयन भारतीय सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) टीम में किया गया। इस टीम में जिले से खिलाड़ी व उनके पिता का नाम का चयन किया गया है। चयनित सभी खिलाड़ियों को राज्य सवात् संघ, बिहार के सचिव सह भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ई.राहुल श्रीवास्तव के द्वारा चयन पत्र दिया गया। 

चयनित सभी खिलाड़ियों में शामिल सिद्धार्थ वर्मा राकेश वर्मा के पुत्र है। सिद्धार्थ का एशियन गेम्स में चुनाव होने पर पूरा विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।  सिद्धार्थ वर्मा के पिता राकेश वर्मा ने अपने पुत्र के चयन पर गर्व करते हुए कहा कि सिद्धार्थ में बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद के प्रति काफी लगाव रहा है। उसमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

उपलब्धि: बी आर ऑक्सफोर्ड के छात्र का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाली ऐशियन सवात् चैंपियनशिप में उपलब्धि: बी आर ऑक्सफोर्ड  के छात्र का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाली ऐशियन सवात् चैंपियनशिप में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 13, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.