BNMU: गणतंत्र दिवस पर शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारियों के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन टीपी कॉलेज, मधेपुरा में किया गया।

विश्वविद्यालय बनाम कॉलेज के इस मुकाबले में विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर और मुख्यालय स्थित कार्यालय के शिक्षक, पदाधिकारी एवं शिक्षकेतर कर्मचारी की टीम ने टीपी कॉलेज मधेपुरा एवं पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की टीम को 10 विकेट से हराकर एकतरफा जीत हासिल की।

जानकारी देते हुए क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. अबुल फज़ल और संयुक्त सचिव डॉ.जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि इस अवसर पर क्रिकेट मैच से पहले टग ऑफ वॉर (रस्सी खींच) प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कुलपति बी एस झा ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मुकाबला शुरू करवाया। टग ऑफ वॉर (रस्सी खींच) में कॉलेज की टीम ने यूनिवर्सिटी की टीम को हरा दिया। 

क्रिकेट मैच में कॉलेज टीम के कप्तान टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और विश्वविद्यालय टीम के कप्तानी सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम को क्षेत्ररक्षण के आमंत्रित किया। कॉलेज की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 51 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से डॉ. अजय ने 13 रन बनाये। इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई अंक में नहीं पहुंच सका। यूनिवर्सिटी की तरफ से रोबिन कुमार साह ने दो, डॉ.असीम, राहुल, कार्तिक और वैभव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूनिवर्सिटी की टीम ने 5.2 ओवर में बिना कोई विकेट गँवाये हासिल कर लिया। वैभव ने नाबाद 35 और राहुल ने नाबाद 15 रन बनाए।

पुरस्कार वितरण समारोह में वैभव को मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बेटर, रोबिन कुमार साह को बेस्ट बॉलर तथा डॉ. जैनेन्द्र कुमार को बेस्ट फील्डर घोषित किया गया। मैच में सक्रिय भागीदारी के लिए शम्भू नारायण यादव को बेस्ट ऑडियंस चुना गया। 

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. बी एस झा ने कहा कि यूनिवर्सिटी खेल के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है। उन्होंने इस तरह के आयोजन से शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनता है। 

कार्यक्रम को कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय, पार्वती साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार और टीपी कॉलेज के बर्सर मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधांशु शेखर ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में रामकृष्ण यादव, भानु कुमार, अम्पायर अमित कुमार, अस्मित राज, स्कोरर विश्वनाथ, अजय कुमार अंकोला, अशोक कुमार ने विशेष भूमिका निभाई।

BNMU: गणतंत्र दिवस पर शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन BNMU: गणतंत्र दिवस  पर शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 27, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.