सोसाइटी अध्यक्ष डॉ एस.एन. यादव, सचिव राकेश रंजन, कोषाध्यक्ष आनंद प्राणसुखका एवं सदस्य मुरारी सिंह ने कड़ाके की ठंड में कंबल बांटा. नगर परिषद के वार्ड नंबर एक के सुखासन महादलित बस्ती, एन एच 107 के किनारे के एक महादलित बस्ती, मधेपुरा रेलवे स्टेशन एवं स्टेशन के पूरब खुले आसमान के नीचे रह रहे परिवारों तक कंबल पहुंचाया गया. कंबल वितरण करने वाले सिविल सोसाइटी की टीम ने बताया कि बूढ़े, बुजुर्ग एवं लाचार को ढूंढ कर कंबल दिया गया. रेलवे स्टेशन के पूरब प्लास्टिक टांग कर इस ठंड में गुजारा करने वाले परिवारों की हालत काफी दयनीय थी. वहां सभी को कंबल दिया गया. जल्द ही वहां पर मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा. बुधवार को शेष बचे 26 कंबल को सदर हॉस्पिटल, रैन बसेरा जाकर बांटा जाएगा.
जानकारी हो कि सिविल सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं विवि मनोविज्ञान विभाग के एचओडी एम आई रहमान ने कंबल वितरण का पहल करते हुए 10 हजार की राशि उपलब्ध कराई. जिससे 71 कंबल की खरीद हुई. इसके बाद अध्यक्ष डॉ एस एन यादव ने 20 कंबल एवं सचिव राकेश रंजन ने 10 कंबल अपने तरफ से दिया.
(नि. सं.)

No comments: