मधेपुरा में मुख्यमंत्री ने 288 करोड़ के 37 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

 

हेलीकॉप्टर से मधेपुरा के कलासन पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 288 करोड़ के 37 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आज गुरुवार को 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से मधेपुरा के धुरिया कलासन पहुंचे जहां उन्होंने जिले वासियों को विकास योजनाओं की बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 288 करोड़ से अधिक की 37 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। चौसा, पुरैनी और आलमनगर क्षेत्र के लिए विद्युत सब पावर स्टेशन की सौगात दी। चौसा के कलासन में बनने वाले पावर सब स्टेशन से तीनों क्षेत्रों के करीब 69 हजार उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाएगी। इससे आईटीआई कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और बियाडा के 146 एकड़ में प्रस्तावित फैक्ट्री को भी बिजली मिलेगी।

शिक्षा के क्षेत्र में रसलपुर धुरिया में 56.52 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा, जिसमें 560 छात्रों के रहने की व्यवस्था होगी। उदाकिशुनगंज में टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से 2 करोड़ की लागत से आईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सेलेंस की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही विद्यालयों के विकास के लिए 10.77 करोड़ से 6 हाई स्कूलों का निर्माण, 10.55 करोड़ से 256 विद्यालयों का जीर्णोद्धार और 3.90 करोड़ से 98 विद्यालयों में नए शौचालय बनाए जाने की मंजूरी दी गयी। इसके अलावा, 16 करोड़ की

लागत से कड़ामा से आलमनगर बाजार तक सड़क का चौड़ीकरण और उदाकिशुनगंज में 5 करोड़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को भी हरी झड़ी मिली है। वहीं बुधमा भदौल में प्रस्तावित मिल्क चिलिंग प्लांट निर्माण प्रस्तुतीकरण का सीएम ने किया अवलोकन और जिले मे सीएम ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लिए । इस दौरान सीएम नीतीश कुमार जिला मुख्यालय के एसएनपीएम पल्स टू स्कूल परिसर मे बने हेलीपैड पर पहुंचे और हेलीकाप्टर से ही पटना के लिए रवाना हो गए।

मधेपुरा में मुख्यमंत्री ने 288 करोड़ के 37 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन मधेपुरा में मुख्यमंत्री ने 288 करोड़ के 37 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 30, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.