कलश यात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों की भी उमड़ पड़ी। इस दौरान जय राम जय जय राम जय सियाराम जय हनुमान आदि जय घोष करते हुए सैकड़ो राम भक्त गुरुवार को सड़कों पर उतरे तो पूरा गांव भगवामय नजर आया। किसी के हाथों में भगवा ध्वज था तो कोई भगवा वस्त्र पहने थे। गाजे बाजे के साथ वैदिक मंत्रो के बीच चलते हुए कलश यात्रा से माहौल भक्तिमय रहा। इस क्रम में यात्रा घोपा पोखर किनारे पहुंची जहां से कलश भरकर यात्रा वापस मंदिर परिसर लौटी जहां मधुबनी जिला के फोकचोहा सुंदर गांव से आए राजकुमार शास्त्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरवाया. वहीं पंडित ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व कलश यात्रा शुभ माना जाता है कलश यात्रा से पूर्व भगवान सूर्य की आराधना भी आवश्यक है.
यज्ञकर्ता घोपा गांव निवासी स्वर्गीय धनीलाल यादव के पुत्र गजेंद्र यादव ने बताया कि 7 दिन राजकुमार शास्त्री के द्वारा भागवत होगा. भागवत कथा समापन के बाद 24 घंटा अष्टजाम का आयोजन किया गया है. कलश यात्रा को सफल बनाने में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव, दशरथ यादव, संजय यादव, नरेश यादव जदयू प्रखंड सचिव, सिकंदर यादव, भूपेंद्र यादव, शंभू यादव, शिव शंकर यादव, मुखिलाल यादव, महेंद्र यादव छोटे लाल यादव आदि शामिल थे।
.jpeg)
No comments: