घटना की जानकारी होने पर आस पास गांव के लोग जुटना शुरू हो गए। परन्तु अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं की जा सकी। घटना की सूचना किसी ने घैलाढ़ ओपी पुलिस को दी। सूचना पाते ही ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस को तलाशी के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो पाती। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई।
शव को पुलिस ने लावारिस के तौर पर मधेपुरा अस्पताल में पोस्टमार्टम गृह में रख दिया। ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि मृतक की उम्र 30 साल के आसपास बताई जा रही है. यह हादसा है या आत्महत्या इसका पता तो पहचान होने के बाद ही लग पाएगा।

No comments: