प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, जिला तकनीकी टीम मधेपुरा के अविनाश कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत विद्यालय में बच्चे को प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण के तहत पढ़ाते हैं, जहाँ छात्र वास्तविक दुनिया और व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण और सार्थक परियोजनाओं में संलग्न होकर सीखते हैं। छात्रों को अपनी शिक्षा के साथ-साथ अपने स्कूल और समुदाय के साथ भी जुड़ने का अवसर मिलता है। अपने प्रोजेक्ट के बारे में अपनी राय देने से छात्रों में गर्व, जिम्मेदारी और स्वामित्व की भावना पैदा होती है और स्वाभाविक रूप से उनमें अधिक परवाह और कड़ी मेहनत करने की इच्छा पैदा होती है। छात्र दूसरों के साथ सहयोग करते हैं और "करके सीखते हैं।" प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग मधेपुरा तकनीकी टीम के सदस्य के सहयोग से मधेपुरा ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में दिसंबर महीने में बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया. लक्ष्य ये भी है कि जनवरी महीना में भी पहला स्थान प्राप्त करना हैं. इसलिए मधेपुरा जिला के सभी प्रखंड के शिक्षक एवं शिक्षिका माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट कार्य समय से पहले पूरा करेंगे. बताया कि अभी गम्हरिया, सिंहेश्वर और कुमारखंड प्रखंड के शत प्रतिशत विद्यालय ने माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है.

No comments: