ऑडिटोरियम के समीप अतिक्रमण कर रहे परिवार को नगर परिषद ने खाली करवाया

मधेपुरा जिला मुख्यालय में भीषण ठंढ में ऑडिटोरियम समीप अतिक्रमण कर रहे परिवार को नगर परिषद की ओर से खाली करवाया गया. जहाँ मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, ईओ, सीओ सहित अन्य कई अधिकार मौजूद रहे. 

अतिक्रमण कर रहे परिवार ने कहा कि हम लोग यहां पिछले कई वर्षों से रह रहे हैं, और इस भीषण ठंढ में हम लोगों को हटाकर रेनबसेरा में तत्काल रहने को बोला जा रहा है. उसके बाद सबों को सरकारी नियमों के अनुसार सभी सुविधा उपलब्ध कारवाई जाएगी. 

मौके पर अतिक्रमण हटवाते ईओ  तानिया कुमारी ने कहा कि इन लोगों को पहले नोटिस दिया गया था हटाने के लिए, लेकिन यह लोग अपने से नहीं हटाया इसलिए आज हटा रहे हैं. अभी इन लोगों को रेन बसेरा में शिफ्ट किया जा रहा है उसके बाद जमीन देखकर इंदिरा आवास दिया जाएगा ।

सीओ नवीन कुमार ने कहा कि इन लोगों के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है सभी को तीन डिसमिल जमीन दिया जाएगा.

ऑडिटोरियम के समीप अतिक्रमण कर रहे परिवार को नगर परिषद ने खाली करवाया ऑडिटोरियम के समीप अतिक्रमण कर रहे परिवार को नगर परिषद ने खाली करवाया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 22, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.