मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के मधुबन गांव के गौरव कुमार ने CLAT UG 2025 में ALL INDIA OBC रैंक 395 हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. उनके पिता, मनोज कुमार दास, मधुबन के मध्य विद्यालय टिनटेंगा में शिक्षक हैं. Common Law Admission Test (CLAT) में इस सफलता के बाद बताते हैं कि गौरव का नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) पटना में दाखिला लगभग तय है, और काउंसलिंग के बाद शीर्ष 5 एनएलयू में भी प्रवेश संभव है.
बता दें कि गौरव ने अपनी माध्यमिक पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय, मधेपुरा से की. 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 95% अंक और गणित में 100/100 स्कोर किया था. उनकी इस सफलता की उम्मीद पहले से ही थी.
गौरव ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड बनकर देश की सेवा करेंगे. गांव के पहले NLU में चयनित छात्र बनने पर ग्रामीणों और परिवार ने खुशी मनाई. उनकी सफलता पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बना है.
शिक्षक के बेटे गौरव ने CLAT UG 2025 में सफलता अर्जित कर बढाया जिले का गौरव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 09, 2024
Rating:
No comments: