रामचंद्र मेहता हत्याकांड में चार नामजद में से दो गिरफ्तार

60 वर्षीय रामचंद्र मेहता को अपराधिययों द्वारा गोली मार कर हत्या करने के मामले में मृतक रामचंद्र मेहता के पत्नी किरण देवी ने थाना में आवेदन देकर चार व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया है, जिसमें पुलिस द्वारा दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

 मृतक रामचंद्र मेहता की पत्नी किरण देवी ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि दिनांक 1 नवंबर रात्रि करीब 11:30 बजे मैं और मेरे पति रामचंद्र मेहता साथ सोए हुए थे कि इस दौरान मुख्य दरवाजे का गेट को तोड़कर कुल चार व्यक्ति मेरे दरवाजे पर आए और हम दोनों पति-पत्नी को जगा कर मेरे पति को संजीव कुमार मेहता, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता अवधेश मेहता, मुकेश कुमार मेहता, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता स्वर्गीय कैलाश मेहता, अवधेश मेहता, उम्र करीब 58, वर्ष पिता श्री देवनारायण मेहता तीनों ग्राम भागीपुर थाना आलमनगर जिला मधेपुरा एवं  चंदन कुमार मेहता, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता प्रकाश मेहता, ग्राम सुखासनी, थाना उदाकिशनगंज, जिला मधेपुरा जो हरवे हथियार से लैस थे. संजीव कुमार मेहता अपने कमर से देसी कट्टा निकाल कर मेरे पति पर फायर किया जो मेरे पति के दाएं भाग के सीने पर मारा जिससे मेरे पति छटपटाने  लगे. इसी बीच मुकेश कुमार मेहता अपने हाथ में लिए देसी कट्टा से मेरे पति पर फायर किया जो मेरे पति के सीने के नीचे जा लगा. जिससे मेरे पति की मौके पर ही मौत दोनों  के गोली मारने से हो गई. इसी बीच अवधेश कुमार मेहता मुझे खुली धमकी दिया कि यदि हम लोगों के विरुद्ध केस मुकदमा करोगे तो तुम्हें और तुम्हारे एक महत्वपूर्ण गौरव कुमार मेहता को एक माह के अंदर जान से मार डालूंगा. वहीं चंदन कुमार मेहता-पिता प्रकाश मेहता मेरे पुत्र के घर को धक्का देखकर तोड़ने का प्रयास  किया और गाली गलौज करते हुए  धमकी दिया. इससे पूर्व मेरे छोटे पुत्र सौरभ कुमार मेहता को 2022  में पंच के समक्ष लोहे के रॉड एवं तेज धारदार हथियार से हत्या कर दिया था। 

वहीं घटना के बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया के आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव में दिनांक 1 नवंबर रात्रि करीब 11:30 बजे सुप्तावस्था में रामचंद्र मेहता की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी, जिसके आलोक में मृतक की पत्नी किरण देवी के आवेदन पर आलमनगर थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें संजीव कुमार मेहता एवं अन्य तीन  नामजद के विरुद्ध कांड दर्ज कराया गया है. उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष आलमनगर एवं पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी  का टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में 10 घंटा के अंदर कांड में संलिप्त संजीव कुमार मेहता-पिता अवधेश मेहता, अवधेश मेहता पिता श्री देवनारायण मेहता दोनों ग्राम भागीपुर थाना आलमनगर जिला मधेपुरा को  गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. घटना में संलिप्त  अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

रामचंद्र मेहता हत्याकांड में चार नामजद में से दो गिरफ्तार रामचंद्र मेहता हत्याकांड में चार नामजद में से दो गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 03, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.