60 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर ह'त्या, दो वर्ष पहले बेटे की भी हुई थी ह'त्या

मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर में शुक्रवार की रात घर में सो रहे एक 60 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं परिजनों में कोहराम मच गया.

 दरअसल यह पूरा मामला आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीपुर गांव का है जहां वार्ड नंबर 5 में बीती रात लगभग 11:30 के आसपास घर में सो रहे बुजुर्ग को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान भागीपुर गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी 60 वर्षीय  रामचंद्र मेहता के रूप में की गई, जिन्हें अपराधियों ने दो गोली मारी.

बताया जा रहा है कि यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है, क्योंकि भूमि विवाद के कारण ही मृतक रामचंद्र मेहता के 22 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की भी लगभग दो वर्ष पहले हत्या कर दी गई थी. वहीं लगभग छह माह पूर्व भी रामचंद्र मेहता की हत्या की योजना बनाते हुए दो अपराधी को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा आलमनगर कड़ामा मुख्य मार्ग पर मृतक का शव रख कर सड़क जाम कर दिया और घंटों प्रदर्शन किया. वहीं घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है एवं आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया परन्तु असफल रहे जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार पहुंचे. घंटो मशक्कत के बाद सड़क जाम हटाया गया. 

वहीं परिजनों के मुताबिक गांव के पड़ोस में ही रहने वाले व्यक्ति ने रची थी हत्या की साजिश। हालांकि पुलिस हर बिन्दू पर गहन तफ्तीश कर रही है. इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में हत्या हुई है. पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है, बहुत जल्द मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

60 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर ह'त्या, दो वर्ष पहले बेटे की भी हुई थी ह'त्या 60 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर ह'त्या, दो वर्ष पहले बेटे की भी हुई थी ह'त्या  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 02, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.