जदयू नेता हत्याकांड में 6 नामजद, एक गिरफ्तार

आलमनगर थाना क्षेत्र के बिसपट्टी पंचायत स्थित महदीपुर में जदयू प्रखंड महासचिव गोपाल शर्मा की हत्या को लेकर उनके पुत्र रवि कुमार के द्वारा थाना में आवेदन देकर 6 नामजद अभियुक्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया. 

इस बाबत थाना में दिए आवेदन में मृतक जदयू प्रखंड महासचिव के पुत्र रवि कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर रोज गुरुवार की संध्या साढे 6 बजे पिताजी मेहदीपुर पंचायत सरकार भवन के पीछे अपने बासा पर थे और पानी भरने के लिए बोतल के साथ गांव के प्राथमिक विद्यालय महदीपुर के प्रांगण में के चापाकल पर जा रहे थे कि अपने बासा के गेट से निकलने के क्रम में अज्ञात हमलावर बदमाश एवं अन्य लोगों ने मिलकर मेरे पिताजी पर गोली चलाया. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई. जब मेरा बेटा अंकुश कुमार, उम्र 11 वर्ष घर से बासा पर चादर लेने के लिए आया तो मेरे पिताजी मरे हुए थे. तब घर आकर घटना को लेकर सूचना दी. इसके बाद पुलिस को फोन से सूचना दिया गया कि मेरा पिता की हत्या को स्थानीय ग्रामीण अशोक शर्मा, अंगद शर्मा ,अनजान शर्मा ,सुबोध कुमार, अमोद कुमार शर्मा ,सुमन देवी ने मिलकर अंजाम दिया है या करवाया है। इससे पूर्व भी हम लोगों को धमकी दी गई. 

वहीं घटना को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में प्रेस  विज्ञप्ति जारी कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र रवि कुमार शर्मा के आवेदन पर आलमनगर थाना मैं हत्या एवं आर्म्स एक्ट के तहत अशोक शर्मा सहित पांच नामजद तथा अज्ञात के विरोध कांड दर्ज कराया गया उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष आलमनगर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी की टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया. टीम द्वारा त्वरित  कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में संलिप्त अपराध कर्मियों में से एक अपराध कर्मी अंगद शर्मा पिता अशोक शर्मा मादीपुर थाना आलमनगर को विधिवत गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. 

घटना में संलिप्त अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी इस दौरान छापेमारी दल में थानाध्यक्ष आलमनगर अखिलेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी डी आई यू टीम एवं थाना के सशस्त्र बल एवं  शामिल थे.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

जदयू नेता हत्याकांड में 6 नामजद, एक गिरफ्तार जदयू नेता हत्याकांड में 6 नामजद, एक गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 03, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.