अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 7 वर्षीया बच्ची की मौ' त

मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड में भेलाही गांव के पास शुक्रवार की सुबह नौ बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आयी एक सात वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देते ही चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणो व परिजन ने घटनास्थल के पास एसएच 91 पर बच्ची की शव रखकर घंटो सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। सूचना उपरांत पहुंची पुलिस ने परिजन से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया। 

कागजी प्रक्रिया पूरी कर बच्ची की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गौरतलब हो कि रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड सात निवासी सुधीर शर्मा व वीणा देवी की पुत्री प्रिया कुमारी (7) वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। मृत बच्ची कक्षा एक में पढ़ती थी। घटना से पीड़ित परिवार में पर्व त्यौहार के बीच मातमी माहौल गमगीन हो गया है। परिवारजनो का रो-रोकर कर बुरा हाल है। सुधीर शर्मा फर्नीचर का काम कर सात सदस्यीय परिवार का भरण पोषण करते हैं। बेटी की मौत से गहरे सदमे में है। 

इधर लगभग एक घंटे तक रहे सड़क जाम से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशान होना पड़ा। घटना स्थल के दोनो तरफ बड़े व छोटे वाहनो की कतार लग गई। आक्रोशित जन समुदाय द्वारा एसएच 91 सड़क पर बांस व झाड़ी जमा कर जाम कर दिया था। थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसआई बबलू कुमार सहित दल बल के साथ पहुंचकर परिजन से बातचीत किया और समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। 

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि अज्ञात वाहन के चपेट में आए एक बच्ची की मौत हुई है। कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 7 वर्षीया बच्ची की मौ' त अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 7 वर्षीया बच्ची की मौ' त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 01, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.