मधेपुरा जिला के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के चिति भगवानी के चिमनी समीप पुल के पास से पुलिस में बुधवार कि शाम 13 कार्टन अंग्रेजी विदेशी शराब जिसमे 375 ml ब्लू एम्पायर पंजाब निर्मित 216 पीस और मैकडावेल नंबर वन 375 ml हरियाणा निर्मित 96 पीस कुल 117 लीटर के साथ एक पल्सर बाइक को जब्त किया।
जबकि चालक फरार होने में सफल हो गया। इस संबंध में गुरुवार को बाइक संख्या बीआर 43 ए सी 9630 के चालक ओर एक अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वहीं ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चिति भगवानी के चिमनी समीप पुल के पास शराब डिलेवरी हो रहा है. सूचना मिलते हैं पुलिस बल के साथ छापामारी की गई तो तो तेरह कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक को जप्त किया गया।लेकिन तस्कर भागने में सफल रहा।
117 लीटर अंग्रेजी शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 01, 2024
Rating:
No comments: