बाइक सवार को बचाने में स्कॉर्पियो टकड़ाई पेड़ से, कई घायल

मुरलीगंज बिहारीगंज स्टेट हाईवे 91 पर प्रसादी चौक के करीब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

बताया गया कि स्कॉर्पियो में चालक समेत करीब आधा दर्जन लोग सवार होकर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। प्रसादी चौक पहुंचने से पूर्व ही मोड़ के समीप एक बाइक सवार अचानक ही बाइक लेकर मुख्य मार्ग पर आ गया जिसको बचाने में स्कॉर्पियो को दाहिने तरफ मोड़ने पर पेड़ से टकरा गई । स्कॉर्पियो में सवार तीन महिला व तीन पुरुष जख्मी हो गए जिसमे एक महिला के सिर में गंभीर चोटें आई है। 

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्वास्थ्य केंद मुरलीगंज पहुंचाया गया जहां वे इलाजरत हैं । घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया। मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार सभी घायल इलाजरत है। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया गया है।

बाइक सवार को बचाने में स्कॉर्पियो टकड़ाई पेड़ से, कई घायल बाइक सवार को बचाने में स्कॉर्पियो टकड़ाई पेड़ से, कई घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 01, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.