इस बावत लिखित तौर पर बिहारीगंज थाना तथा नगर पंचायत कार्यालय में टेंपो चालक संघ के द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन में संघ के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि अगर अविलंब जबरन वसूली पर रोक नहीं लगाया गया तो टेंपो संघ के बैनर तले बिहारीगंज नगर का चक्का जाम कर दिया जाएगा. जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी.
आवेदनकर्ता दयानंद मेहरा उर्फ नूनूलाल राम, कामेश्वर राम, गजेंद्र पासवान समेत 37 टेंपो चालक के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में बताया गया कि उनके साथी दयानंद अपनी पत्नी व अन्य तीन सवारी के साथ बिहारीगंज बाजार से सरौनी कला अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान शास्त्री चौक के निकट उससे ₹20 की मांग की गई. उसने कहा कि जब नगर पंचायत की ओर से कुस्थन बजरंगबली स्थित बैरियर पर वसूली की जाती है, तो फिर यह अतिरिक्त रुपया वह क्यों दे. इसी बात पर स्वर्गीय भूषण यादव का पुत्र एसपी यादव तथा ललन यादव का पुत्र सनोज यादव एवं एक अन्य के द्वारा पीड़ित टेंपो चालक से दुर्व्यवहार कर उसके जेब से जबरन रुपए एवं मोबाइल निकाल लिया तथा जान से मारने की धमकी दी.
वहीं उपरोक्त बावत पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष वीर नारायण सिंह ने बताया कि मामले की जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी. उपरोक्त बावत नगर पंचायत कार्यालय को भी लिखित पत्र प्रेषित किया गया है.
(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: