हॉली क्रॉस स्कूल एवं हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल में अदम्य उत्साह से तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता (जील) सम्पन्न
दिनांक-23.11.2024 से 26.11.2024 तक चले इस खेल महाकुंभ में हॉली क्रॉस स्कूल एवं हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल विभिन्न प्रकार के खेलों का सफल आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख क्रिकेट, बॉलीवॉल, बास्केट बॉल, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, बेडमिंटन तथा एथलेटिक्स में 100 मी०, 200 मी० 400 मी० रेस, बाधा दौड़, भाला फेक, गोला फेक, लंबी कूद, रिले रेस कराया गया. वहीं जुंबा/एरोबिक्स, योगा, कराटे, डंबल, लेजिम आदि का भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला. सभी खेलों में अधिकतम स्कोर प्राप्त करने वाले हॉली क्रॉस स्कूल के वर्ग दशम के छात्र विष्णु सोरेन ओवर ऑल चैम्पियन अवार्ड मिला. वहीं हॉली क्रॅास गर्ल्स स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा जानवी चौधरी को ओवर ऑल चैम्पियन अवार्ड दिया गया.
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० डा० अरविन्द कुमार, प्राचार्य कॉमर्स कॉलेज, साहुगढ़ मधेपुरा ने कहा कि विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण यहाँ के छात्र-छात्राओं को मिल रहा है यह सौभाग्य की बात है. जिला के लिए एक परिसर में विभिन्न राष्ट्रीय खेल की सुविधा मिल रही है. उन्होंने सभी छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने को कहा.
वहीं विद्यालय की अलुमिनी छात्रा अतिथि के तौर पर पहुँची डा० श्रीमी राज ने छात्रों को संम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वागीण विकास में फिजीकल फिटनेस बहुत जरूरी है. साथ ही साथ खेल से कैरियर निमार्ण हो रहा है. सभी विद्याओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं प्रत्येक खेल के ऑफिसियल सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया. कबड्डी में रूपेश कुमार, बेडमिंटन में राषि कुमारी, क्रिकेट में महेष कुमार छोटू, शतरंज में विवेक कुमार को अतिथियों ने सम्मानित किया.
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं जिसमें शिक्षकों के लिए 100 मी० दौड़ एवं महिला शिक्षिका के लिए स्पीड वॉक (SPEED WALK RACE) हुआ इन्हें भी विद्यालय सचिव ने सम्मानित किया. तीन दिन चले पूरे खेल-कूद समागम में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों के सहयोग लिए प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी तथा सचिव गजेन्द्र कुमार ने कोटि-कोटि धन्यवाद दिया.
हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल के सभी शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही. विद्यालय उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. विद्यालय के फिजिकल शिक्षक प्रदीप हाजरा, रवीन्द्र कुमार यादव एवं जयकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. खेल कूद प्रतियोगिता में क्रिएटिव वर्क (आर्ट) के लिए आदित्य कुमार कक्षा- 9वीं पवनदीप कक्षा-10वीं एवं विश्वजीत को सम्मानित किया गया. वहीं वोलेंटियर के रूप में सहयोग करने वाले छात्र हिमाषु, प्रिंस, मनीषा, को भी सम्मानित किया गया.
No comments: