बी. पी. मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मधेपुरा में बैठक के दौरान कुशल युवा प्रोग्राम के मार्केटिंग को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही मीटिंग में ईरा के बारे में बहुत सारी चीजें बताई गयी. साथ ही बताया गया कि ईरा में जितना भी प्रकार की एक्टिविटी होती है, हर एक एक्टिविटी पर एमकेसीएल की टीम निगरानी कर रही है और बिहार सरकार इस कोर्स को और भी बेहतरीन बनाने की सोच रही है.
मुख्य रूप से बैठक में एमकेसीएल की टीम के रीजनल मैनेजर महेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र संचालकों को अपडेट करने और उन्हें बेहतर कार्य करने के लिये निरंतर होम वर्क किया जा रहा है. मौके पर उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से एडमिशन को लेकर आने वाले दिनों में मार्केटिंग के गतिविधियों, टेक्निकल स्पोर्ट्स एवं लर्निंग क्वॉलिटी के बारे में जानकारी दी. बिहार में टोटल एडमिशन 26,69,772 अभी तक हुए हैं.
वहीं बी. पी. मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मधेपुरा में, मधेपुरा जिला डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट अफसर लार्वीन कुमार, डीएसएम रजनीश कुमार पांडेय, डीएसएम मनीष कुमार, क्लस्टर मैनेजर श्याम सुंदर कुमार, क्लस्टर मैनेजर रंजीत कुमार रंजन तथा अन्य सेंटर संचालक उपस्थित थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 26, 2024
Rating:


No comments: