टीम में एकल और युगल वर्ग में अनीश कुमार, रवि रंजन वत्स, राज कुमार और कृष्ण कुमार को शामिल किया है। टीम का कोच बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी मो. खुर्शीद अंसारी और टीम मैनेजर आरएम कॉलेज के खेल प्रभारी अमित कुमार को बनाया गया है। टीम अपना पहला मैच 6 नवम्बर को खेलेगी।
बी.एन मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) विमलेन्दु शेखर झा ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं। टीम को रवाना करते हुए क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो. अबुल फज़ल और संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
टीम को शुभकामना देते हुए अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.(डॉ.) अशोक कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) विपिन कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा, ने भी टीम द्वारा बेहतर प्रदर्शन की आशा जताई।
(वि. सं.)
No comments: