आनन-फनन में स्थानीय लोगों द्वारा सभी को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया जहां मौके पर मौजूद आपातकाल में चिकित्सा कक्ष में मौजूद डॉक्टर राजेश कुमार व डॉ मुकेश पांडे द्वारा प्राथमिक चिकित्सा की गई. वहीं मौके पर मौजूद डॉ राजेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम संजीत कुमार सिंह, पिता कपिल देव सिंह, उम्र 23 वर्ष, ओकिवाद थाना वीहपुर जिला भागलपुर, जिसकी मौत हो चुकी थी वहीं उनकी पत्नी सरिता देवी उम्र 23 वर्ष पति संजीत सिंह, मिती कुमारी उम्र 1 वर्ष पिता मनदीप मंडल घर कठौतिया, गुलशन कुमार, उम्र 9 वर्ष, पिता रंजीत मुखिया घर कठौतिया, सोनी देवी उम्र 40 वर्ष पति रमेश मंडल, घर कठौतिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया.
वही मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भेजा गया तथा मृतक को पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेजा गया. दुर्घटना की जांच की जा रही है.
No comments: