छठ मेले के अवसर पर रोमांचक घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के चिति पंचायत के चिक्नॉटवा गांव वार्ड नं 8 के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कचहरी टोला चिक्नॉटवा के प्रांगण में चल रहे छठ मेला के अवसर पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे 12 घुड़सवार सुपौल जिला के गोरबगढ़ निवासी गुरु जी यादव, इंद्रदेव यादव, पथराहा निवासी पांचू यादव अमरेंद्र यादव, ज्योतिष यादव अमित यादव ,करी यादव, बारा निवासी रविंद्र यादव मधेपुरा जिला के शंकरपुर प्रखंड के मधेली गांव निवासी विद्यानंद यादव,जिरवा निवासी कृष्ण मोहन यादव,बराही निवासी बिंदेश्वरी यादव भान निवासी  झिंगर यादव आदि ने प्रतियोगिता में भाग लिया। मेला कमेटी के द्वारा जिसे ए बी और सी ग्रुप बनवा कर दौड़ करवाया गया।

घुड़दौड़ प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया कमलेश यादव, सरपंच प्रतिनिधि अरविन्द यादव, अनिल कुमार, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सिताराम यादव, दीपनारायण यादव, नरेंद्र यादव, छोटेलाल, गणेश, अखिलेश, राजेश, पप्पू, कैलाश क्रांति, मनीष आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। 

इस मौके पर पूर्व मुखिया कमलेश यादव ने कहा कि मेले में इस प्रकार के आयोजन होने से खेल के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ता है ग्रामीण क्षेत्र में घोड़ा के शौकीन लोग आज भी इस तरह के आयोजन में बढ़-कर के भागीदारी लेते हैं. मेला आपसी भाईचारे  का प्रतीक है. समय-समय पर इस तरह के आयोजन होने से सामाजिक भेदभाव समाप्त होता है.  

प्रतियोगिता में तीन टीम बनाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। जिसमें टीम ए के विद्यानंद यादव टीम बी के पंकज यादव व टीम सी के ज्योतिष यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके बाद तीनों प्रथम स्थान के बीच में फाइनल मुकाबला करवाया गया जिसमें शंकरपुर प्रखंड के मधेली गांव निवासी विद्यानंद यादव प्रथम स्थान, जिरवा गांव निवासी पंकज यादव द्वितीय स्थान और सुपौल जिला के पथराहा गांव निवासी ज्योतिष यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेला कमिटी की ओर से प्रथम  द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कार दिया गया। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में पहली बार घोड़ा रेस के प्रतियोगिता होने के कारण देखने के लिए आसपास के दर्जनों भर से अधिक गांव के दर्शकों की संख्या बहुत थी।

छठ मेले के अवसर पर रोमांचक घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन छठ मेले के अवसर पर रोमांचक घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 10, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.