अज्ञात वाहन की टक्कर से दादा और पोते की मौके पर ही मौ'त

मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास NH 107 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दादा और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मलिया निवासी सिंहेश्वरी मंडल (60 वर्ष ) और पुरुषोत्तम कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। 

परिजनों ने बताया कि सिंहेश्वरी मंडल अपने बेटी के यहां छठ का प्रसाद देने मुरलीगंज गया हुआ था। लौटने के दौरान चांदनी चौक के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दादा और पोते की मौत हो गई है । वहीं स्थानीय व परिजनों द्वारा NH 107 को जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ घंटे भर नारेबाजी किया गया । घटना स्थल पर देर से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से दादा और पोते की मौके पर ही मौ'त अज्ञात वाहन की टक्कर से दादा और पोते की मौके पर ही मौ'त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 10, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.