प्रकाश पर्व दीपावली गुरूवार को एसपी संदीप सिंह ने क्लिनिक पहुंच कर ऑपरेशन हुए रोगियों के आँखों की पट्टी हटाकर उन्हें चश्मा प्रदान किया । रोगी नई दृष्टि पाकर काफी उत्साहित दिखे ।
इस मौके पर एसपी श्री सिंह ने कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है और दूसरे के जीवन में रोशनी फैला कर इस पर्व को मनाने की लायंस क्लब की परम्परा को वह सलाम करते हैं। उन्होने कहा कि नई- दृष्टि- नई सृष्टि कार्यक्रम के आयोजक लायंस क्लब के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है ।
इस अवसर पर एसडीएम संतोष कुमार ने लायंस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि दीपावली का उत्सव सही मायने इसी अंदाज में मनाना चाहिए । इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट डॉ सच्चिदानंद यादव ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा का लक्ष्य लेकर लायंस क्लब कार्य करता है ।
रीजनल चेयरपर्सन डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि लायंस क्लब वर्षों से गरीब व नि:सहाय लोगों की हर तरह की सेवा के लिए तत्पर है. इसी कड़ी में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया है। जोनल चेयरपर्सन चन्द्रशेखर ने कहा कि गरीब निर्धन लोगो के बीच इस तरह के कार्यक्रम आयोजित सेवा का मिशाल पेश कर रही है लायंस क्लब ।
लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ कहा कि लगातार आठ वर्षो से कार्यक्रम जारी है. सभी के सहयोग से कार्य हो रहा है। पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर आर• के• पप्पू ने कहा कि हर जरूरतमंद लोगों के लिए लायंस क्लब आगे है ।

No comments: