घटना को लेकर शनिवार को एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी देते हुए कहा कि परमानन्दपुर थाना क्षेत्र में 23 जून 24 को सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा गांव के निवासी बालानंद पासवान की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी । हत्याकांड में प्राथमिक अभियुक्त सहरसा जिले के विहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर के कुख्यात अपराधी सह 50 हजार के ईनामी बदमाश अरूण यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपी बदमाश का वर्तमान पता सुपौल जिले के लौकहा बताया गया था ।
हत्याकांड को लेकर एसपी संदीप सिंह ने एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित किया । टीम पिछले पांच माह से लगातार छापामारी कर रही थी लेकिन सफलता नहीं मिली।
शुक्रवार को परमानन्दपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपी अरूण यादव परमानन्दपुर क्षेत्र में देखा गया । सूचना पर पुलिस हरकत में आयी और थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ सूचना स्थल परमानन्दपुर के बलुआहा पुल के पास 50 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरूद्ध सहरसा और मधेपुरा जिले में हत्याकांड लूट जैसे कई मामले दर्ज है.
No comments: