मुरलीगंज पैक्स चुनाव मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, परिणाम देखें

प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव शहर के बीएल इंटर स्कूल परिसर में बुधवार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया. मतगणना को लेकर 17 टेबुल लगाया था. सभी टेबुल पर चार मतगणना कर्मी लगाए गए थे. डीआरडीए निदेशक सह ब्लॉक प्रभारी पुरूषोत्तम त्रिवेदी मतगणना के हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए थे. आरओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी मतगणना कार्य का मोनिटरिंग के साथ जीत और हार की घोषणा कर रही थी. मतगणना केंद्र के मेन गेट पर सीओ किसलय कुमार, एमओ प्रभाष कुमार, पुलिस पदाधिकारी एन.के. झा दलबल के साथ तैनात थे. विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मतगणना कक्ष के चारों तरफ अर्धसैनिक बल घूमते रहे. 

मतगणना केंद्र के बाहर समर्थको की भीड़ उमड़ी रही. अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत पर उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए गए. जीते हुए प्रत्याशियों को फूल माला पहना अबीर गुलाल लगाकर खुशी जाहिर कर रहे थे. लगभग 12 बजे के बाद जीत और हार के रूझान आने लगे. जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थक नारे लगाकर खुशी का इजहार कर रहे तो वहीं हारे हुए प्रत्याशी और उनके समर्थकों में मायूसी छायी रही. प्रखंड क्षेत्र के 17 पैक्स में पांच नये चेहरों पर मतदाताओ ने विश्वास जताया.

प्रखंड क्षेत्र के 17 पंचायतों में निर्वाचित हुए अध्यक्ष व निकटतम प्रतिद्वंदी 

सिंगयान से विजेता - नीतू कुमारी 358 मत, उपविजेता- आशिष कुमार 343 मत

रघुनाथपुर -

विजेता - आनंद कुमार उर्फ चिंटू-684 मत, उपविजेता - गजेंद्र यादव 345 मत

दिग्घी पंचायत -

विजेता - मिथिलेश कुमार सिंह 383 मत, उपविजेता - कौशल कुमार सिंह 358 मत

जोरगामा - 

विजेता - तिर्थेस नंदन 443,  उपविजेता - अखिलेश यादव 301

रामपुर - 

कुल मत 1462

विजेता - प्रभाष कुमार 758 मत

उपविजेता - टुनटुन कुमार 432 मत, 326 मत से विजय हुए.

दीनापट्टी सखुआ -

विजेता - शशिभूषण कुमार 285, उपविजेता - राजीव कुमार 265

जीतापुर - 

विजेता - गोपाल कुमार 579 मत, उपविजेता - संजय कुमार 432 मत

बेलो - 

कुल 824

विजेता - प्रवीण कुमार पिंटू 448 मत, उपविजेता - राजेश कुमार 376 मत

नाढ़ी - 

विजेता - मिथिलेश कुमार 732, उपविजेता -अनिल कुमार 463

हरिपुरकला -

विजेता - आलोक कुमार 793 मत, उपविजेता - रंजन कुमार 495 मत

रजनी - 

विजेता - भालचंद्र 1342, उपविजेता - मृत्युंजय कुमार 902

गंगापुर - 

विजेता-संजय कुमार (2) को 771, उपविजेता-संजय कुमार (1) को 301 

कोलहायपट्टी डुमरिया - 

विजेता - भूपेंद्र यादव 754, उपविजेता -संदीप कुमार 634

भतखोड़ा - 

विजेता - राजेश कुमार 531, उपविजेता -विवेक कुमार 407

पोखराम परमानंदपुर

विजेता - सुजेंद्र प्रसाद यादव 884, उपविजेता - अरविंद यादव 254

तमौट परसा - 

विजेता - गोपीकृष्ण उर्फ बीडीओ 1067, उपविजेता -विपीन कुमार यादव 369

पड़वा नवटोल - 

विजेता - शंभू कुमार 603 मत प्राप्त हुए, उपविजेता - अरविंद कुमार 406 मत प्राप्त हुए.

मुरलीगंज पैक्स चुनाव मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, परिणाम देखें मुरलीगंज पैक्स चुनाव मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, परिणाम देखें Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 28, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.