धनतेरस और दीपावली की तैयारी में लोग जुट गए हैं। पर्व को लेकर बाजारों में लड़ी बत्ती पटाखा वह अन्य सामानों की दुकानें सज गई है। प्रखंड मुख्यालय के घैलाढ़ बाजार पथराहा चौक, भतरंधा हाट, परमानपुर चौक, बरदाहा ओर मोहनपुर चोक आदि चोको पर फुटपाथ से लेकर कई जगह दुकान पर दुकानदारों और ग्राहकों को खरीद बिक्री करते हुए देखा जा रहा है। पर्व को ले सामानों की खरीदारी के लिए बाजार में अब लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी है. लोग घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगे लड़ी बत्ती व अन्य सामानों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। जबकि कुछ लोग पहले से लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति भी खरीद रहे हैं. हालांकि फिलहाल सबसे अधिक भीड़ रंग पेंट की दुकानों पर हो रही है.
धनतेरस को लेकर बाजार में स्टील, कांसा, पीतल, तांबा, फुलाहा के बर्तन सज गए हैं. छोटे बड़े आइटम के अलावा नॉन स्टिक आइटम की भी काफी मांग है. कारोबारी भी विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के बर्तन से दुकानों को सजा दिए हैं. बर्तन के बाजारों में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। सबसे बड़ी बात इन बर्तनों में भी काफी अट्रैक्टिव डिजाइन दिखाने को मिल रहे हैं. स्टील बर्तन के अलावा कांच और बोन चाइना के विभिन्न डिजाइन के बर्तन भी बाजार में उपलब्ध हैं. छोटे से लेकर बड़े साइज तक के बर्तन उपलब्ध है शहर के बर्तन वाले दुकानदार कहते हैं कि उनकी दुकान में प्लेट खाली कटोरी जींस सेट में कई नए डिजाइन देखने को मिलेंगे। इस बार बाजार में बर्तनों का सेट भी पैकिंग में अवेलेबल रहेगी आम आदमी की जरूरत को देख सस्ती दर वाले भी कई बर्तन सेट मंगाए गए हैं, कॉपर लगे बर्तनों की भी भरमार हैं।

No comments: