जजहट सबैला निवासी मोहन कुमार ने थाना अध्यक्ष सिंहेश्वर को सोमवार को आवेदन देते हुए सूचित किया कि रविवार की रात वे अपने पिताजी के घर भिरखी, मधेपुरा आए हुए थे, इसी बीच उनके जजहट सबैला स्थित घर पर ग्रिल तोड़कर कुछ चोरों ने सोने एवं चांदी के आभूषण, लैपटॉप तथा कुछ घरेलू सामान की चोरी कर ली. चोरी के बाद सारे घर में सामान बिखरे पड़े हैं.
उन्होंने बताया कि चोरी में लैपटॉप, जेवर जिसमें झुमका दो, गला का हार, मंगलसूत्र, टीका नथिया, नोज पिन, छोटी नथिया, पायल तीन जोड़ा, बिछिया, अंगूठी, बच्चों के पायल तथा कुछ अन्य आभूषण थे. उन्होंने थाना अध्यक्ष को सूचना देकर उचित कानूनी कार्रवाई एवं सामान को बरामद कर पुनः वापस करने की गुहार लगाई है.
(नि. सं.)
No comments: