'शहर के छठ घाटों को बनाया जाए सुन्दर और स्वच्छ' : कुमारी विनीता भारती

मधेपुरा : प्रदेश उपाध्यक्ष राजद -पूर्व पार्षद - पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी मधेपुरा नगर परिषद कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी से मिलकर नगर की समस्याओ से अवगत कराई और आगामी छठ घाटों की साफ - सफाई की मांग की.

कुमारी विनीता भारती ने कहा कि बिहार के सबसे बड़े पर्व लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा अब बस होने ही वाली है लेकिन मधेपुरा नगर परिषद अभी तक छठ घाटों की साफ - सफाई की कार्य नाम मात्र ही कर पाई है.       मैडम आप को संज्ञान में इस मांग पत्र के माध्यम से देना चाहती हूँ कि जहाँ हमारे देश में नदियों को भगवान का दर्जा दिया गया है वहाँ हमारे मधेपुरा नगर परिषद स्थापना काल से साफ - सफाई उपरांत कूड़े - कचड़े को चारों तरफ फैली नदियाँ में ही फेंकती है, जिससे हमारी सारी नदियाँ अब कचड़े की ढ़ेर वाली नदियाँ बनकर रह चुकी है.

  कई बार कार्यपालक महोदया आपको और जिला पदाधिकारी महोदय को मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराते आई हूँ लेकिन अभी तक कूड़े - कचड़े को नदियाँ में ही डाला जा रहा है जो अत्यंत ही निंदनीय और चिंताजनक है. मैं इस मांग पत्र के माध्यम से यह मांग करती हूँ कि आपके ही कार्यकाल में अगर मधेपुरा नगर परिषद का कचड़ा नदियाँ में नहीं फेंक कर कही डपिंग स्थल पर फेका जाए तो वर्षो - वर्षो तक यहाँ की जनता आपको याद करेंगी. आपसे आग्रह करती हूँ की वार्ड न 01 से लेकर 26 तक के जनता के घाटों की साफ - सफाई आप अपने स्तर से देख - रेख में करवा कर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को सम्पन्न करवाने की कृपा करें.




'शहर के छठ घाटों को बनाया जाए सुन्दर और स्वच्छ' : कुमारी विनीता भारती 'शहर के छठ घाटों को बनाया जाए सुन्दर और स्वच्छ' : कुमारी विनीता भारती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 28, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.