कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्या नंदिनी बर्नवाल ने मंच पर आकर बच्चों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में संस्कृति और संस्कारों के प्रति जागरूकता लाते हैं। उन्होंने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और टीम वर्क के महत्व पर भी प्रकाश डाला, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या ने यह भी कहा कि दीपावली का पर्व केवल दीपों का त्योहार नहीं है, बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, और हमें अपने जीवन में सकारात्मकता और अनुशासन का दीप जलाए रखना चाहिए।
इस विशेष अवसर पर पूरा एलबीएस परिवार एकत्रित रहा और सभी ने मिलकर दीपावली के इस पावन पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया, जिससे विद्यालय का वातावरण भक्ति और आनंद से भर उठा।

No comments: