धार्मिक रूपों में बच्चों का बेहतरीन प्रदर्शन: बर्डस स्कूल में दीपावली पर भव्य समारोह आयोजित

मधेपुरा के लिटिल बर्डस स्कूल में दीपावली का भव्य और हर्षोल्लास से भरा समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने राम जी, लक्ष्मण जी, सीता माता, हनुमान जी, गणेश जी, लक्ष्मी जी के रूपों को धारण कर अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं का सुंदर प्रदर्शन किया। बच्चों ने दीपावली के इस पावन अवसर पर स्वागत गीत और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ भी दीं, जिनमें उनकी तैयारी और उत्साह स्पष्ट दिखाई दे रही थी।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्या नंदिनी बर्नवाल ने मंच पर आकर बच्चों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में संस्कृति और संस्कारों के प्रति जागरूकता लाते हैं। उन्होंने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और टीम वर्क के महत्व पर भी प्रकाश डाला, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या ने यह भी कहा कि दीपावली का पर्व केवल दीपों का त्योहार नहीं है, बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, और हमें अपने जीवन में सकारात्मकता और अनुशासन का दीप जलाए रखना चाहिए।

इस विशेष अवसर पर पूरा एलबीएस परिवार एकत्रित रहा और सभी ने मिलकर दीपावली के इस पावन पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया, जिससे विद्यालय का वातावरण भक्ति और आनंद से भर उठा।

धार्मिक रूपों में बच्चों का बेहतरीन प्रदर्शन: बर्डस स्कूल में दीपावली पर भव्य समारोह आयोजित धार्मिक रूपों में बच्चों का बेहतरीन प्रदर्शन:  बर्डस स्कूल में दीपावली पर भव्य समारोह आयोजित Reviewed by Rakesh Singh on October 27, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.