उन्होंने पुलिस कर्मियों से पूछताछ कर क्षेत्र की जानकारी लेते हुए हर संभव विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने हाजत, सरिस्ता कार्यालय, माल खाना, थाना में लगाए गए पीने का पानी, RO मशीन व चापाकल, जनता दरबार, जब्ती की गई सभी प्रकार की गाड़ियों, जर्जर भवन में रह रहे आदि जगहों का गहन से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद से ओपी के जमीन को लेकर जानकारी ली गई। थाना क्षेत्र में हुए गंभीर कांडों में हुई गिरफ्तारी की स्थिति की समीक्षा किया। उन्होंने थाना क्षेत्र में हो रहे नियमित गस्ती, निर्गत वारंट, कुर्की जब्ती के निष्पादन के लिए ओपी अध्यक्ष को निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में किसी भी मामले में त्वारित निष्पादन पर चर्चा किया।
एसपी ने ओपी अध्यक्ष को भूमि विवाद को समय पर निपटारा करने व अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिया। एसपी ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को ओपी क्षेत्र में निरंतर गस्ती करने का निर्देश दिया। वहीं एसपी ने आगामी पूजा को लेकर अपराधी किस्म के लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए एवं सीमावर्ती क्षेत्र को चिन्हित कर आने जाने वाली गाड़ियों में अवैध सामग्री ना ले। इस पर सभी पुलिस पदाधिकारी चौकस रहने का निर्देश दिया।
इस मौके पर ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद, एसआई विकास कुमार मिश्रा, सूरज कुमार भारती, श्याम देव शाह, मनोज कुमार सिंह, लवकुश, एएसआई मनोज कुमार, दिवाकर सिंह, पुलिस कर्मी नेहा कुमारी, भोला कुमार, ग्रामीण चौकीदार संजीव कुमार, सिंकु कुमार, प्रदीप कुमार, दीप नारायण कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

No comments: