प्रतियोगिता में यू. वी.के कॉलेज, कड़ामा, के पी कॉलेज, मुरलीगंज, भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय, साहुगढ़, मधेपुरा, एच पी एस कॉलेज, निर्मली, राजेन्द्र मिश्र कॉलेज, सहरसा, बी एस एस कॉलेज, सुपौल, टी पी कॉलेज, मधेपुरा, एम एल टी कॉलेज, सहरसा एवम एस एन एस के आर एस कॉलेज, सहरसा के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान ने आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी संबंधित कर्मचारियों और छात्रों को निर्देश दिए हैं।प्रतियोगिता को लेकर कॉलेज परिसर में उत्साह का माहौल है। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर आयोजन समिति कोर कमिटी के सदस्य सह कॉलेज के अर्थपाल प्रतीक कुमार, महाविद्यालय के क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ. मो. अली अहमद मंसूरी, प्राध्यापक महेंद्र मंडल, प्रशाखा पदाधिकारी कुमार राजन, लेखापाल देवाशीष, डॉ. विकास कुमार सिंह, उदित मंडल सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी सक्रिय रहे।
No comments: