आज दिनांक 12 सितंबर 2024 को समाहरणालय परिसर स्थित न्यू एन आई सी रूम में जिला पदाधिकारी, मधेपुरा तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रिंट/ इलेक्ट्रॉनिक/ डिजिटल एवं पोर्टल मीडिया के प्रतिनिधिगण तथा पत्रकार बंधुओं के साथ ब्रीफिंग आयोजित किया गया।
ब्रीफिंग के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सभी मीडिया कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही सभी मीडिया कर्मियों द्वारा जिले के बहुआयामी विकास हेतु विभिन्न बिंदुओं पर जिला पदाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट किया गया एवं सुझाव दिया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मधेपुरा जिले के सतत विकास एवं समस्याओं के समाधान हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
मौके पर सहायक समाहर्ता, मधेपुरा सुश्री कृतिका मिश्रा, ओ एस डी चंदन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधेपुरा निकिता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार एवं सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सभी कर्मी के साथ-साथ सभी मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने मीडिया ब्रीफिंग में दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 12, 2024
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 12, 2024
Rating:


No comments: