इस दौरान डीडीसी ने अधिकार केंद्र के दीदियों से परिचित होकर उद्देश्य को बताया। जीविका दीदियों के साथ बातचीत कर सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया. सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इस अधिकार केंद्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है, जो भी जीविका समूह से महिलाएं जुड़ी हैं, उनके माध्यम से भी योजनाओं की जानकारी यहां से प्राप्त कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.
बी डी ओ आशा कुमारी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जीविका समूह संगठन आज महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बनाने का कार्य कर रही है. इससे जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर और आर्थिक से सशक्त और समृद्ध बन रही है. जीविका को सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि एवं बैंकों के द्वारा ऋण उपलब्ध कराकर विशेष छूट के साथ जीविका महिलाओं को जो आज के दौर में सशक्त और समृद्ध बनाने में का कार्य कर रही है. जिसमें जीविका दीदी मौजूद रहकर ऐसे महिलाएं जो किसी प्रकार के प्रताड़ना के शिकार है उनको अधिकार दिलाने थाना से लेकर जिला स्तर तक मदद करेंगे।
मौके पर बीपीएम रिशु अर्नेस्ट मसीह, प्रखंड सामाजिक विकास अमितेश कुमार, समुदायिक समन्वयक प्रेम कुमार राजा, मेहनत जीविका संकुल संघ के अध्यक्ष शीला देवी, सचिव रीता देवी, दीदी अधिकार केंद्र समन्वयक पूजा कुमारी, अनिल कुमार, चंदन कुमार, अजय आनंद, अरविंद कुमार, शीलू कुमारी, स्वेता सुमन, प्रमोद कुमार, अनामिका कुमारी, अर्चना कुमारी, शारदानंद झा, कुंदन कुमार, राजकुमार, अनमोल कुमार सहित जीविका कर्मी मौजूद रहे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 12, 2024
Rating:


No comments: