स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता, वृक्षारोपण भी

आज जिला मुख्यालय स्थित आर आर  ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा में नगर परिषद मधेपुरा बिहार सरकार की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद मधेपुरा की ओर से निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता पर्यावरण एवं स्वच्छता विषयों पर आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल मधेपुरा में रखा गया गया जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी मधेपुरा नगर परिषद तान्या कुमारी,  उप मुख्य पार्षद पुष्पलता कुमारी, दीपक कुमार, मोहम्मद सलाम, सादिर आलम, निशा कुमारी, गौरी शंकर, राजकुमार, रामकृष्ण यादव, अभिमन्यु कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे. साथ ही मधेपुरा नगर परिषद आर आर ग्रीनफ़ील्ड  इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा  के डायरेक्टर राजेश कुमार राजू, राकेश रंजन  एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे. 

आज बच्चों के बीच पर्यावरण एवं स्वच्छता विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल  स्कूल प्रबंधन की ओर से अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में आआर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा के करीब 800 बच्चों ने भाग लिया जिसमें बच्चों ने स्वच्छता मिशन पर सुंदर-सुंदर चित्र बनाएं बच्चों के बीच एक उत्सवी माहौल बना रहा. 

इस अवसर पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कहा स्कूल का माहौल बहुत ही सुंदर है व बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है. ऐसा आयोजन नगर परिषद बच्चों के बीच में करता रहेगा. गांधी जयंती से पूर्व वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आर आर ग्रीनफील्ड स्कूल मधेपुरा में किया गया. वहीं तान्या कुमारी ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का मूल आधार है और पर्यावरण को संरक्षित करना हम सब का परम कर्तव्य है. बच्चों के बीच इस तरह का प्रतियोगिता निश्चित ही बच्चों में अपने पर्यावरण के प्रति भाव को और मजबूत करेगा. 

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता, वृक्षारोपण भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत  निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता, वृक्षारोपण भी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 30, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.