शिष्टमंडल ने शहर के जल निकासी, सौंदर्यीकरण, साफ सफाई आदि को लेकर, 10 मांगो का एक ज्ञापन सौंपा। कार्य पालक पदाधिकारी से सौपें गए ज्ञापन के एक एक बिंदु पर चर्चा हुई। शहर के नाला सफाई को लेकर उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद शहर की नाली की सफाई करवा दी जायेगी। वही शहर में महिला एवं पुरुष के लिए अलग अलग मूत्रालय की मांग पर बताया गया कि जल्द इसपर कारवाई की जायेगी। सिविल सोसाइटी के शिष्टमंडल द्वारा उन्हे सुझाव दिया गया कि पोर्टेबल मूत्रालय चिंहित जगहों पर बनवा दिया जाए। वही सफाई व कूड़ा के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। दिन वाला कूड़ा सुबह के समय उठाने का सुझाव दिया गया। नाला एवं सड़क के बीच पैवर ब्लॉक लगाए जाने की मांग पर भी जल्द ही कार्यपालक पदाधिकारी ने कारवाई का भरोसा दिलाया।
ज्ञापन में निम्न मांगे थी शामिल:
(1) नगर विकास विभाग द्वारा शहर में कर्पूरी चौक से लेकर कॉलेज चौक तक 6 करोड़ की लागत से बनाया गया नाला अनुपयोगी साबित हो रहा है। इसके उपयोग करने के लिए समुचित व्यवस्था की जाय अगर आवश्यकता हो तो इस सम्बन्ध में विभाग को भी जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से पत्र भेजा जाए।
(2) शहर के जलनिकासी को लेकर एक मास्टर प्लान बनाते हुए उसका क्रियांवयन किया जाए। जल निकासी हेतु दीर्घकालिक प्लान बनाया जाए ताकि भविष्य में भी परेशानी न हो।
(3) कॉलेज चौक से लेकर कर्पूरी चौक एवं वहाँ से स्टेशन चौक तक पथ निर्माण विभाग से एन.ओ.सी प्राप्त कर सड़क किनारे(सड़क और नाले के बीच) पेवर ब्लॉक और लाइटिंग कराई जाए। ज्ञातव्य हो कि 22 सितंबर को जिलाधिकारी महोदय से सिविल सोसाइटी के शिष्टमंडल की मुलाकात के दौरान उन्होंने पेवर ब्लॉक के सबन्ध में जानकारी भी ली थी। पूर्व मुख्य पार्षद द्वारा नगर बिकास विभाग के मंत्री महोदय से की गयी लिखित मांग पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को बुला कर सकारात्मक बात की गई थी।
(4) शहर में कई जगहो पर कूड़ा यत्र तत्र फेका रहता है। जबकि सफाई वास्ते नगर परिषद द्वारा आउट सौर्स पर संवेदक को कार्य दिया गया है। नियमनुसार दो समय कूड़ा उठाना है। सफाई व्यवस्था को और सदृढ़ करते हुए मुख्य सड़क पर जगह जगह कूड़ा दान लगाया जाए और मुख्य सड़क किनारे के दुकानदारों को कुड़ादान मुहैया कराया जाए ताकि कूड़ा सड़क पर नही फेंका जाए।
(5) मुख्य सड़क की चौडाई काफी अधिक है परंतु दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है अतः शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए ताकि जाम से बचा जा सके। शहर में जनरल हाई स्कूल से लेकर एस डी ओ कार्यालय तक जाम की समस्या अकसर बनी रहती है।
(6) शहर के प्रत्येक चौक चौराहे पर नगर परिषद के नाले पर महिला व पुरुष के लिए सार्वजनिक मूत्रालय की व्यवस्था की जाए।
(7) शहर में एक भी जगह वाहनों के पार्किंग की सुविधा नही है। जिस वजह से मार्केटिंग करने अथवा किसी कार्य से बाजार आने वाले लोग सड़क किनारे ही अपनी वाहन खड़ी कर देते है जो जाम का एक प्रमुख कारण होता है।
(8) कई जगह नाला टुटा हुआ है जिस वजह से वहन चालक गिर कर घायल हो रहे है और नाले का गंदा पानी रोड पर बहने से राह चलते लोगों को परेशानी हो रही है।
(9)वार्ड नंबर 19 में पीटर इंग्लेंड शोरूम के सामने वाली सड़क जर्जर है। इस मार्ग में तीन स्कूल है। वाहनों के आते जाते समय इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही पूर्णिया गोला चौक से जयपालपट्टी चौक वाले सड़क पर वाहनों का काफी आवागमन है ये रोड होकर हज़ारों लोग आवागमन करते है इसकी स्थिति भी ठीक नहीं है
(10) शहर के 34 हाई मास्ट लैंप और सैकड़ों वेपर लाइट हैं। जो या तो खराब है या फिर सारा दिन रात जलते रहते हैं व्यर्थ बिजली की खपत होते रहती है। अतएव इस पर ध्यान देकर इसके मेंटिनेंस के लिए कार्य किया जाय।
(नि. सं.)
No comments: