इस दौरान डीएम ने मधेपुरा गंगापुर पंचायत के अठगामा टोला खापुर गांव एवं रतवारा पहुंचे कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन द्वारा रतवारा पंचायत के छतोना वासा से 116 परिवारों को मध्य विद्यालय रतवारा में प्रशासन द्वारा ले जाने पर वहां का जायजा लिया. वहीं गंगापुर- पंचायत के अठगामा के निचले क्षेत्र में बसे परिवार को अठगामा मध्य विद्यालय में रखे परिवार से रुबरु हुए साथ ही डीएम ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को क्षेत्र में समुचित रूप से नाव की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा और बिजली आदि की बाढ़ के दौरान भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने मध्य विद्यालय रतवारा में विस्थापित परिवारों की रहने की व्यवस्था का भी जायजा लिया. साथ ही प्रशासन को दिन-रात क्षेत्र में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने छतौना वासऻ के विस्थापित परिवारों को मध्य विद्यालय रतवारा में रखे जाने पर अविलंब कम्युनिटी किचन एवं अटाकामा टोला में रखे गए बाढ़ से विस्थापित परिवारों को कम्युनिटी किचन चलाने का निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अन्य जगहों पर घरों में पानी आ जाने पर बाढ़ से विस्थापित परिवारों को ऊंचे स्थान पर ले जाने एवं इसकी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इस दौरान अनुमंडल अधिकारी एस जेड हसन, अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
No comments: