सीखो खेलो जीतो क्विज: के पी कॉलेज मुरलीगंज में स्वधार फिन एक्सेस ने किया विजिट

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा की अंगीभूत ईकाई के पी कॉलेज मुरलीगंज में आरबीआई से पंजीकृत एनजीओ की शाखा स्वधार फिन एक्सेस ने विजिट किया और प्रधानाचार्य सहित कॉलेज कर्मियों व अन्य के साथ बैठक आयोजित की. 

बैठक में आंनद जी ने बताया कि स्वधार एनजीओ की स्थापना मुंबई में 2005 ई. में हुई थी जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता और आर्थिक मजबूती को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है. बिहार में इसकी शुरुआत सर्वप्रथम रोहतास और दरभंगा जिले में हुई थी और अब यह बिहार के 38 में से 27 जिले में अपनी 89 सीएफएल शाखा के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है. इस आरबीआई के माध्यम से सीखो खेलो जीतो क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रथम चरण में विश्वविद्यालय स्तर पर किया जा रहा है.

 प्रथम ऑनलाइन राउंड में विजेता प्रतिभागियों को राज स्तर पर आमने-सामने क्विज करवाया जाएगा, इसके बाद तीसरे जोनल राउंड में अन्य राज्यों की बेहतरीन टीमों से सामना होगा वहीं चौथे और फाइनल राउंड में नेशनल फाइनल राउंड में पहला स्थान पाने के लिए मुकाबला होगा. 

मालूम हो कि नेशनल लेवल पर प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 10 लाख रुपए, दूसरा इनाम पाने वाले को 8 लाख और तीसरा इनाम पाने वाले को 6 लाख रूपये प्रदान किए जाएंगे.

इसके अलावा भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. के पी कॉलेज मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉक्टर जवाहर पासवान ने बताया कि अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए यहां बेहद ही सुनहरा अवसर है जिसमें वह अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे. हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यहां का छात्र-छात्रा क्विज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन का राष्ट्रीय स्तर पर अपना पताका लहराएंगे.

प्रधानाचार्य डॉक्टर पासवान ने आरबीआई की पंजीकृत एनजीओ की शाखा स्वधार फिन एक्सेस को इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं सफल होने की अग्रिम शुभकामनाएं दी है. 

बैठक के दौरान अर्थपाल प्रतीक कुमार, महाविद्यालय के क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ. मो. अली अहमद मंसूरी, प्राध्यापक महेंद्र मंडल, प्रशाखा पदाधिकारी  कुमार राजन, लेखापाल  देवाशीष सहित शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे।

सीखो खेलो जीतो क्विज: के पी कॉलेज मुरलीगंज में स्वधार फिन एक्सेस ने किया विजिट सीखो खेलो जीतो क्विज: के पी कॉलेज मुरलीगंज में स्वधार फिन एक्सेस ने किया विजिट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 12, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.