GOOD NEWS: मधेपुरा के DIO सुनील कुमार बने पटना उच्च न्यायालय प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी

ये मधेपुरा और कोशी के लिए निश्चित ही गर्व का विषय है. मधेपुरा जिला केंद्र के N.I.C. (National Informatics Centre) में कई वर्षों से पदस्थापित वैज्ञानिक सुनील कुमार को अब पटना उच्च न्यायालय प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी के रूप में चुना गया है. श्री कुमार ने पटना उच्च न्यायालय में अपना योगदान देने हेतु आज मधेपुरा में अपने प्रभार से मुक्त हुए.

मालूम को कि सुनील कुमार, वैज्ञानिक-ई करीब 24 वर्षों से मधेपुरा में DIO (District Informatics Officer) के रूप के कार्यरत थे और इनके देखरेख में मधेपुरा जिले भर में में सूचना और तकनीकी विभाग का उल्लेखनीय विकास हुआ. जिले के अधिकारियों और सहकर्मियों के बीच वे बेहद लोकप्रिय रहे हैं. बताते चलें कि सुनील कुमार, वैज्ञानिक सहरसा जिले के धनछोहा गाँव के मूल निवासी हैं.  योग्यता और काबिलियत के बदौलत श्री कुमार को N.I.C. बिहार राज्य केंद्र पटना में रिपोर्ट करने के बाद पटना उच्च न्यायालय प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी के रूप में योगदान करने का निर्देश हुआ है.

आज उनकी विदाई के मौके पर प्रभार ग्रहण करने वाले नए DIO चन्दन कुमार, ADIO विवेकानंद, जिला अभियंता BSWAN राहुल सिन्हा समेत विभाग के कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. 

GOOD NEWS: मधेपुरा के DIO सुनील कुमार बने पटना उच्च न्यायालय प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी GOOD NEWS: मधेपुरा के DIO सुनील कुमार बने पटना उच्च न्यायालय प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 29, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.