मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया पंचायत के पथराहा गांव पहुंचे. पैक्स अध्यक्ष अशोक महात्मा की माताजी के निधन उपरांत उनके संपीडन कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किए. उसके बाद 13 जून 2024 को जम्मू कश्मीर में शहीद हुए हवलदार पवन यादव के परिवार से मुलाकात की और ढांढ़स बंधाया.
इस दौरान प्रखंड के पथराहा गांव में ग्रामीणों से कई समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए दूर करने के लिए आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला रहता है, जो भी समस्या क्षेत्र के लोगों की होगी उन्हें दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.
इस मौके पर शहीद के पिता बिंदेश्वरी यादव उर्फ कोको, अंजुम हुसैन, जिला पार्षद प्रतिनिधि अमर यादव, अशोक कुमार यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया झिटकिया, पंचायत संवेदक पंकज यादव, सिकेन्द्र यादव, चंदन कुमार, देव मोहन नेहरू, लालू कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
मधेपुरा सांसद ने की जम्मू कश्मीर में शहीद हुए पवन के परिजनों से मुलाकात
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 29, 2024
Rating:
No comments: