बी.एस.एस.कॉलेज, सुपौल में अंतर महाविद्यालय खो-खो (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2024 -2025 का आयोजन

बुधवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत बी.एस.एस.कॉलेज, सुपौल में अंतर महाविद्यालय खो-खो (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2024 -2025 का आयोजन किया गया 

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ अबुल फजल, संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़ कर किया. 

महाविद्यालय के क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ. सुजीत वत्स ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीएसएस कॉलेज सुपौल, एचपीएस कॉलेज निर्मली, एमएलटी कॉलेज सहरसा, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा, रमेश झा महिला महाविद्यालय सहरसा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की टीम भाग ले रही है. 

पहला मैच एच.पी.एस.महाविद्यालय, निर्मली की महिला टीम और बी.एस.एस.एस. कॉलेज की महिला टीम के बीच खेला गया, जिसमें बी.एस.एस. कॉलेज की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 4 अंक से जीत प्राप्त किया. दूसरा मैच रमेश झा महिला महाविद्यालय और एम.एल.टी. कॉलेज की महिला टीम के बीच खेला गया. जिसमें एम.एल.टी. कॉलेज ने एक पाली और 15-3 से जीत दर्ज की. पुरुष वर्ग में पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा एवं बी.एस.एस. कॉलेज सुपौल के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया. जिसमें पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा ने एक पाली और 2 अंक से जीत हासिल की.

खेल के सफल आयोजन हेतु जिले के पांच शारीरिक शिक्षक का प्रतिनियोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी, सुपौल के द्वारा बी.एस.एस.कॉलेज सुपौल में किया गया है. गुरुवार को महिला वर्ग में बीएसएस कॉलेज बनाम एमएलटी कॉलेज और पुरुष वर्ग में बीएसएस कॉलेज बनाम पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

चयन समिति के सदस्य डॉ.अनिल कुमार और डॉ. सुरेश कुमार निराला खेल के दौरान मौजूद रहे. रेफरी के रूप में नयन नाथ झा, और राजीव रंजन गुप्ता ने मैच का संचालन किया. निर्णायक मंडली में अभय शंकर, जय शंकर प्रसाद एवं अभिषेक आनंद शामिल रहे.

वहीं डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. अनामिका यादव, डॉ जय लक्ष्मी, डॉ अमरेन्द्र आनंद एवं श्री नवनीत कुमार खेल के आयोजन में विशेष रूप से सक्रिय रहे. आयोजन को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खुशी का माहौल है. महाविद्यालय परिवार की ओर से खिलाड़ियों एवं अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया.

बी.एस.एस.कॉलेज, सुपौल में अंतर महाविद्यालय खो-खो (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2024 -2025 का आयोजन बी.एस.एस.कॉलेज, सुपौल में अंतर महाविद्यालय खो-खो (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2024 -2025 का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 28, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.