BNMU: एबीवीपी ने चलाया 'प्राध्यापक खोजो अभियान'

मधेपुरा के भूपेंद्र मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में मंगलवार को छात्र संगठन एबीवीपी की ओर से प्राध्यापक खोजो अभियान चलाया गया. 

अभाविप के नेता ने सुबह 10:30 बजे विज्ञान संकाय के सभी विभागों का भ्रमण किया. स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग, वाणिज्य विभाग, सोशलॉजी विभाग को छोड़कर सभी के एचओडी और शिक्षक गायब मिले. कार्यकर्ता ने इसके बाद सामाजिक विज्ञान, मानविकी संकाय और परीक्षा भवन में संचालित सभी पीजी विभागों का भ्रमण किया. अधिकांश विभागों में ताला लटका मिला. कुछ विभाग के एचओडी एक-दो शिक्षक उपस्थित रहे. 

छात्रों का पठन-पाठन हो रहा बाधित

अभाविप के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि छात्रों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि बीएनएमयू के शैक्षणिक परिषद स्थित पीजी विभागों में समय पर शिक्षक और कर्मी उपस्थित नहीं रहते हैं. जिससे छात्रों का पठान-पठन बाधित हो रहा है. छात्रों की शिकायत पर मंगलवार को हम लोगों ने विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभाग का भ्रमण किया, इस दौरान अधिकांश विभाग में ताला लटका मिला. इन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में अराजकता का माहौल है. विभाग में विद्यार्थियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. सबसे दयनीय स्थिति परीक्षा भवन में संचालित विभिन्न विभागों की है. कई महीनो से क्लास रूम और शौचालय की सफाई नहीं हुई है.

2 लाख का वेतन लेकर भी रहते हैं गायब 

सीनेट सदस्य सह  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजन यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में अधिकांश शिक्षक गायब ही रहते हैं. मंगलवार को भी विभिन्न विभागों के एचओडी और शिक्षक गायब थे. विद्यार्थी परिषद के प्राध्यापक खोजो अभियान की जानकारी मिलने पर कई शिक्षक बारिश में भीगते हुए विभाग पहुंचे. इसकी लिखित शिकायत कुलसचिव और राजभवन से की जाएगी. विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि 2 लाख वेतन पाने वाले शिक्षक भी समय से विभाग नहीं आते हैं, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग किया कि ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए. 

मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आमोद आनंद, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर मंत्री अंकित आनंद, राजू सनातन, अजय कुमार, अंशु कुमार, सोनू कुमार एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

(नि. सं.)

BNMU: एबीवीपी ने चलाया 'प्राध्यापक खोजो अभियान' BNMU:  एबीवीपी ने चलाया 'प्राध्यापक खोजो अभियान' Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 27, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.