बिहारीगंज विधायक का जनता दर्शन कार्यक्रम

जनता दर्शन कार्यक्रम के दूसरे चरण में बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. 

इस दौरान उन्होंने आमजनों की समस्याओं को सुना तथा साथ चल रहे पदाधिकारियों से तत्काल समस्या के निराकरण की दिशा में कार्य भी करने का निर्देश दिया. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनकी प्राथमिकता में जनता एवं जन समस्या  है. वे किसी भी कीमत पर उसका निराकरण हर हाल में करेंगे. उन्होंने आमजनों से कहा कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे सीधे आकर उनसे मिल सकते हैं.

विधायक निरंजन कुमार मेहता इस दौरान बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के मधुकरचक पंचायत के हर टोला जाकर वहां की समस्याओं से अवगत हुए. जिसमें पकीलपार में छूटे हुए सड़क, परमांन्दपुर में हेल्थ सेंटर में बाउण्ड्री निर्माण, बजरंगबली स्थान पर चबूतरा निर्माण आदि बातों की चर्चा ग्रामीणों के द्वारा किया गया. इसपर उन्होंने बचे हुए कार्य को पूर्ण करने का भरोसा वहां की जनता को विधायक ने दिया.

जनता दर्शन कार्यक्रम के मौके पर कनीय अभियंता (ग्रामीण विकास विभाग), बिहारीगंज पुलिस के अलावे जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमोद मेहता, राकेश सिंह, अखिलेश मेहता, अखिलेश यादव, पिंटू मेहता, देवनारायण राम, मन्नू ठाकुर के अलावे मधुकरचक पंचायत के सरपंच व आमजन मौजूद रहे.

(रिपोर्ट: रानी देवी)

बिहारीगंज विधायक का जनता दर्शन कार्यक्रम बिहारीगंज विधायक का जनता दर्शन कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 27, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.