मुरलीगंज में धूमधाम से मनाया गया कृष्णाष्टमी, आंचल प्रिया सिंह के गायिकी पर झूमे श्रद्धालु

मुरलीगंज गोल बाजार ठाकुरबाड़ी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया कृष्णाष्टमी, आंचल प्रिया सिंह के गायिकी पर झूमे श्रद्धालु.

"किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाए" गाने से बांधा समां

मुरलीगंज के गोलबाजार स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में सोमवार की संध्या कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. आयोजन समिति की ओर से जन्माष्टमी के अवसर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में विख्यात गायिका आंचल प्रिया सिंह ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. आंचल प्रिया ने भगवान कृष्ण के कई गीतों को गाकर समां बांध दिया. जब आंचल प्रिया सिंह ने मंच पर आने के साथ "किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए" गाया तो उपस्थित श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए, "ए गणेश के पापा हमसे ई भांगिया पिसाई ना" गाने पर तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गुंजुयमान हो उठा. वहीं कुछ देर हिंदी गाने "यूपी वाला ठुमका लगाऊं" आदि गानों ने लोगों को देर तक पंडाल में बनाए रखा. 

आंचल प्रिया सिंह ने कहा कि मुरलीगंज के लोगों से जो प्यार सम्मान मिलता है उसका मैं हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जब जब मुरलीगंज जाऊं लोगों को निराश ना होने दूं. भजन संध्या कार्यक्रम सफल रहा सबों का भरपूर सहयोग मिला. वहीं कार्यक्रम में गायक आर्यन राज ने भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान कहीं कोई दिक्कत ना हो इसके लिए आयोजन समिति के सभी सदस्य सक्रिय दिखे. वहीं आयोजन समिति के सदस्य राजा चौधरी और नयन ने बताया कि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर संध्या 7:00 बजे से भक्ति कार्यक्रम का शुरूआत किया गया जिसमें नेपाल से आई हुई गायिका आंचल प्रिया और गायक आर्यन राज ने अपनी आवाज से भक्तिमय का समा बांध कृष्ण प्रेमियों को खूब झुमाया. 

मौके पर रेहान मिश्रा, प्रकाश भगत, मुरली रस्तोगी, सानू सैम, सनी कुमार, श्रवण तोषनीवाल, उत्तम शर्मा, लाली शर्मा, ओम कुमार आदि उपस्थित थे.

मुरलीगंज में धूमधाम से मनाया गया कृष्णाष्टमी, आंचल प्रिया सिंह के गायिकी पर झूमे श्रद्धालु मुरलीगंज में धूमधाम से मनाया गया कृष्णाष्टमी, आंचल प्रिया सिंह के गायिकी पर झूमे श्रद्धालु Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 27, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.